सागरमाथा संवाद, 2020

Nepal invites PM Modi for Sagarmatha dialogue

प्रश्न-2-4 अप्रैल, 2020 के मध्य ‘सागरमाथा संवाद’ कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) काठमांडू
(b) ढाका
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) देहरादून
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2-4 अप्रैल, 2020 के मध्य ‘सागरमाथा संवाद’ का आयोजन काठमांडू, नेपाल में किया जाएगा।
  • इस संवाद का विषय-‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत एवं मानवता का भविष्य’ (Climate change, mountains and the future of Humanity) होगा।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत सागरमाथा (माउंट एवरेस्ट) के नाम पर इस कार्यक्रम का नाम ‘सागरमाथा संवाद’ रखा गया है।
  • इस संवाद का उद्देश्य जलवायु संकट और इसके दुष्प्रभाव से निपटने के लिए राजनीतिक नेताओं की दृढ़ इच्छाशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आपस में एक आम सहमति बनाना है।
  • इस संवाद में वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
  • इस कार्यक्रम में दक्षेस (SAARC) देशों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/world/south-asia/nepal-invites-pm-modi-for-sagarmatha-dialogue/articleshow/73576057.cms
https://www.financialexpress.com/india-news/nepal-invites-pm-modi-and-imran-to-sagarmatha-dialogue/1834570/
https://www.theweek.in/wire-updates/international/2020/01/24/fgn21-nepal-india-modi.html