उन्नत शारंग तोप

Desi field gun Sharang clears field test

प्रश्न-मार्च, 2020 तक भारतीय सेना में शामिल होने वाली शारंग तोप को निम्न में से किस गन फैक्ट्री द्वारा उन्नत किया गया है?
(a) लार्सन एंड ट्रुबो
(b) कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम लि.
(c) डीआरडीओ की तोप ईकाई
(d) गन कैरिज फैक्ट्री
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • शारंग तोप को 18 स्वदेशी तकनीकों से उन्नत किया गया है, शारंग तोप का पहला जत्था 31 मार्च, 2020 तक सेना में शामिल किया जाएगा।
  • शारंग तोप के बैरल को 130 मिमी. से बढ़ाकर 155 किमी. कर दिया गया है।
  • इस तोप की मारक क्षमता 12 किलोमीटर से बढ़ाकर 39 किलोमीटर कर दी गई है।
  • इस तोप का OoC से 45oC तापमान तक मौसम की स्थितियों में परीक्षण किया जा चुका है।
  • शारंग के उन्नयन कार्यक्रम में आयुध कारखानों, डीआरडीओ एवं भारतीय सेवा दल शामिल रहे हैं।
  • म.प्र. के जबलपुर जिले में स्थित एक दशक पुरानी गन कैरेज फैक्ट्री (GCF) ने शारंग तोप को उन्नत करने के लिए वैश्विक स्तर पर करार पाने में सफलता हासिल की थी।

लेखक-आर.के. चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/artillery-gun-sharang-to-be-inducted-into-army-by-march-end-120012101413_1.html
http://news.rediff.com/commentary/2020/jan/21/artillery-gun-sharang-to-be-inducted-into-army-by-march-end/8550253fd3ed4f645298b90319ba3680
https://www.outlookindia.com/newsscroll/desi-field-gun-sharang-clears-field-test/1714208
https://www.outlookindia.com/newsscroll/desi-field-gun-sharang-clears-field-test/1714208