राष्ट्रीय मतदाता दिवस

National Voters' Day 2020

प्रश्न-25 जनवरी, 2020 को देशभर में ‘10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय है-
(a) कोई मतदाता न छूटे
(b) सुगम निर्वाचन
(c) युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण
(d) मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी सारक्षरता
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2020 को देशभर में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2020 के लिए इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’ (Electoral Literacy for Stronger Democracy) है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना (वर्ष 1950 में स्थापित) के अवसर पर इस दिवस का शुभारंभ किया गया था।
  • यह वर्ष भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे किए।
  • इस दिवस का उद्देश्य विशेष रूप से नए मतदाताओं को नामांकन के लिए प्रोत्साहित करना और सुविधाजनक बनाना है।

लेखक-कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://eci.gov.in/files/file/11711-10th-national-voters%E2%80%99-day-to-be-celebrated-on-25th-january-2020-theme-for-nvd-2020-is-%E2%80%98electoral-literacy-for-stronger-democracy%E2%80%99/
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=379260
https://www.news18.com/news/india/national-voters-day-2020-election-commission-ram-nath-kovind-all-you-need-to-know-2472603.html