सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के परिवारों को आर्थिक सहायता

सहरिया, बैगा और भारिया परिवारों को कुपोषण से मुक्ति के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा दिसंबर, 2017 से सहरिया, बैगा और भारिया (विशेष पिछड़ी जनजाति) जनजाति के परिवारों को कुपोषण से मुक्ति हेतु प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2017 को मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में दिसंबर, 2017 से सहरिया, बैगा और भारिया (विशेष पिछड़ी जनजातियों) जनजाति के परिवार को कुपोषण से मुक्ति हेतु प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया गया।
  • यह राशि परिवार की महिला मुखिया के खाते में जमा की जाएगी।
  • इस नई योजना से इन जनजातियों के लगभग ढाई लाख परिवार लाभान्वित होंगे।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20171220N7&LocID=1&PDt=12/20/2017