भारत-क्यूबा समझौता

India and Cuba

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस क्षेत्र में भारत और क्यूबा के बीच सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) स्वास्थ्य और औषधि
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) दोहरा कराधान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और क्यूबा के बीच स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन पर 6 दिसंबर, 2017 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किया गया गया था।
  • समझौता ज्ञापन के अंतर्गत सहयोग के क्षेत्र निम्नलिखित हैं-
    1. चिकित्सकों, अधिकारियों तथा अन्य स्वास्थ्य प्रोफेशनलों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण।
    2. मानव संसाधन और स्वास्थ्य सेवाओं के विकास तथा स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों की स्थापना में सहायता।
    3. स्वास्थ्य में मानव संसाधन का अल्पकालीन प्रशिक्षण।
    4. औषधि, चिकित्सा उपकरणों और सूचना के आदान-प्रदान के नए नियम।
    5. अन्य चिह्नित क्षेत्रों में व्यापार विकास अवसरों को प्रोत्साहन।
    6. जेनेरिक और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और दवा आपूर्ति के संबंध में पारस्परिक सहायता।
  • स्वास्थ्य उपकरणों और औषधीय उत्पादों की उपलब्धता।
  • पारस्परिक निर्णयानुसार सहयोग के अन्य क्षेत्र।
  • इस समझौता ज्ञापन के क्रियान्वयन की समीक्षा और समझौते के अंतर्गत अन्य विवरणों के लिए संयुक्त कार्यसमूह की स्थापना की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1513474