दिल्ली-एनसीआर विश्व का 84 वां सबसे महंगा कार्यालय स्थान

DELHI-NCR 84TH MOST EXPENSIVE OFFICE LOCATION GLOBALLY

प्रश्न-संपत्ति सलाहकार फर्म ‘कुशमैन एंड वेकफील्ड’ के हालिया रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे महंगे कार्यालय स्थानों की सूची में दिल्ली का कौन-सा स्थान है?
(a) 82वां
(b) 83वां
(c) 84वां
(d) 85वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • संपत्ति सलाहकार फर्म ‘कुशमैन एंड वेकफील्ड’ ने दिसंबर में विश्व के सबसे महंगे कार्यालय स्थानों की सूची जारी की।
  • इस सूची के अनुसार दिल्ली का इस संदर्भ में 84वां स्थान है।
  • दिल्ली में प्रति वर्कस्टेशन 5,392 डॉलर (3.5 लाख रुपये) की वार्षिक लागत है।
  • प्रतिमाह लगभग 430 रुपये प्रति वर्ग फुट लागत के आधार पर दिल्ली एनसीआर में प्रत्येक वर्कस्टेशन की लागत प्रतिवर्ष 3,51,008 रुपये बैठती है जो भारत में सर्वाधिक है।
  • उपरोक्त सूची ‘ऑफिस स्पेश एक्रॉस द वर्ल्ड, 2017’ के तहत जारी की गई।
  • सूची में हांगकांग प्रति वर्क स्टेशन 27,431 डॉलर की वार्षिक लागत के साथ सर्वोच्च स्थान पहले पर है।
  • इसके बाद लंदन और टोक्यो का स्थान है।
  • दिल्ली के बाद शेष भारत के कार्यालय स्थान शीर्ष 100 रैंकिंग से बाहर हैं।
  • भारत में, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (मुंबई) प्रतिवर्क स्टेशन दो लाख रुपये सलाना से अधिक के किराए के साथ दूसरा सबसे महंगा स्थान है।
  • मुंबई की बीकेसी वैश्विक सूची में 163वें स्थान पर रही।
  • कोलकाता का सीबीडी 207वें, पुणे की सीबीडी 210वें, चेन्नई की उपनगरीय दक्षिण 211वें, बंगलुरू की बाहरी रिंग रोड 213वें, हैदराबाद की माधापुर 214वें और अहमदाबाद की एसजी हाइवे 215वें स्थान पर रही।

संबंधित लिंक
http://www.cushmanwakefield.com/en/news/2017/11/office-space-across-the-world-2017/
http://www.cushmanwakefield.com/en/research-and-insight/2017/office-space-across-the-world/
http://www.moneycontrol.com/news/business/real-estate/delhi-ncr-84th-most-expensive-office-location-globally-report-2458979.html
http://www.thehindubusinessline.com/news/real-estate/delhincr-84th-most-expensive-office-location-globally/article9988997.ece