सरस्वती मेनन

प्रश्न-23 जनवरी, 2015 को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र की शांति निर्माण संरचना (Peace-Building Architecture) की नीति समीक्षा हेतु निर्मित दल का सदस्य नामांकित किया-
(a) सरस्वती मेनन
(b) झुंपा लाहिड़ी
(c) चंदा कोच्चर
(d) शिखा शर्मा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2015 को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने प्रसिद्ध भारतीय विदुषी महिला सरस्वती मेनन (Saraswathi Menon) को संयुक्त राष्ट्र की शांति निर्माण संरचना की नीति एवं संस्थागत समीक्षा हेतु नियुक्त सलाहकार समूह का सदस्य नामित किया।
  • सरस्वती मेनन यूएन वूमेन के नीति प्रभाग की पूर्व निदेशक रह चुकी हैं।
  • सरस्वती मेनन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के मूल्यांकन कार्यालय की निदेशक भी रह चुकी हैं।
  • श्रीमती मेनन UNDP में शामिल होने से पूर्व मद्रास विश्वविद्यालय, भारत में समाज शास्त्र की प्रवक्ता थीं।
  • सरस्वती मेनन के अतिरिक्त 6 अन्य व्यक्तियों को भी सलाहकार समूह का सदस्य नामांकित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unic.org.in/display.php?E=13787&K=UN_Peacekeepers
http://www.thehindu.com/news/international/un-chief-appoints-saraswathy-menon-in-peacebuilding-panel/article6818269.ece