सभी गांवों में मुफ्त वाईफाई सेवा

Free WiFi services will be provided to all villages till March 2020
प्रश्न-25 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारतनेट परियोजना के जरिए जुड़े देशभर के गांवों को कब तक वाई-फाई करने की घोषणा की है?
(a) मार्च, 2022
(b) मार्च, 2020
(c) दिसंबर, 2021
(d) मार्च, 2023
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 25 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारतनेट परियोजना के जरिए जुड़े देशभर के गांवों को मार्च, 2020 तक मुफ्त वाई-फाई करने की घोषणा की।
  • उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अब तक लगभग 1 लाख 30 हजार ग्राम पंचायतों को भारतनेट के माध्यम से जोड़ा है।
  • देश में भारतनेट परियोजना के तहत वर्तमान में जुड़े लगभग 48000 गांवों में वाई-फाई की सुविधा है।
  • उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 4 वर्षों में कम-से-कम से 15 प्रतिशत गांवों को डिजिटल गांव में बदलना है।
  • भारतनेट परियोजना के बारे में-
  • वर्ष 2012 में प्रारंभ की गई ‘राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क’ (NOFN) परियोजना को अब ‘भारतनेट परियोजना’ के नाम से जाना जाता है।
  • इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश की सभी ग्राम पंचायतों (लगभग 2.5 लाख पंचायतों को) 100 Mbps की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।
  • इस परियोजना के चरण-I (31 दिसंबर, 2017 तक) के तहत देश के विभिन्न राज्यों की 1 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से जोड़ा जा चुका है।
  • जबकि चरण-II के तहत मार्च, 2019 तक शेष 1.5 लाख ग्राम पंचायतों ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि 13 नवंबर, 2017 से भारतनेट परियोजना के चरण-II का शुभारंभ किया जा चुका है।
  • यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के तहत इस परियोजना को बजट मुहैया कराया जा रहा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/free-wifi-services-will-be-provided-all-villages-till-march-2020-government