सतत विकास युग में टीबी उन्मूलन पर डब्ल्यूएचओ वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

The WHO Global Ministerial Conference “Ending TB in the Sustainable Development Era- A Multisectoral Response

प्रश्न-16-17 नवंबर, 2017 के मध्य सतत विकास युग में टीबी उन्मूलन पर डब्ल्यूएचओ वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) न्यूयार्क
(b) नई दिल्ली
(c) पेरिस
(d) मॉस्को
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16-17 नवंबर, 2017 के मध्य सतत विकास युग में टीबी उन्मूलन-एक बहुआयामी प्रतिक्रिया पर डब्ल्यूएचओ वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (Global Ministerial Conference on Ending TB in the Sustainable Development Era-A Multisectoral Response) मॉस्को, रूस में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन को लेकर प्रतिबद्ध है।
  • हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (RNTCP) के अंतर्गत पूरे देश में टीबी रोग पीड़ितों के लिए दवा की दैनिक खुराक व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है।
  • मंत्रालय ने इससे पूर्व टीबी की बिमारी के इलाज के लिए दवा की खुराक सप्ताह में तीन बार लेने को कहा था।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय टीबी के सभी मरीजों तक मिश्रित दवाओं की तय खुराक दैनिक रूप से उपलब्ध कराने के लिए इसका विस्तार सभी बड़े अस्पतालों, आईएमए, आईएपी तथा पेशेवर चिकित्सा संगठनों तक करेगा।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2017 के अनुसार, टीबी ग्रसित लोगों की संख्या 28.2 लाख से घटकर 27 लाख हो गई है और पिछले एक वर्ष में मृत्यु में 60 हजार की कमी आयी है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173580
http://www.who.int/mediacentre/events/2017/ministerial-conference-tb/en/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173607