इंदिरा गांधी शांति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार-2017

Indira Gandhi Peace Prize for year 2017

प्रश्न-हाल ही में किसे वर्ष 2017 के इंदिरा गांधी शांति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) डॉ. मनमोहन सिंह
(c) हामिद अंसारी
(d) मीरा कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2017 को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को वर्ष 2017 के इंदिरा गांधी शांति, निःशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।
  • यह घोषणा इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव सुमन दुबे ने की।
  • डॉ. मनमोहन सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का निर्णय पुरस्कार के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने किया जिसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हैं।
  • उनको यह पुरस्कार वर्ष 2004 से 2014 के मध्य देश का नेतृत्व करने और वैश्विक स्तर पर भारत का ओहदा बढ़ाने के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • यह पुरस्कार विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जिसने समाज सेवा, निःशस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान किया हो।
  • इस पुरस्कार के तहत एक प्रमाण पत्र (Citation) और 25 लाख रुपये नगद प्रदान किया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2015 का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) को प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/manmohan-singh-awarded-indira-gandhi-prize-for-peace-for-momentous-years-as-pm/1/1092601.html
https://www.nationalheraldindia.com/national/2017-indira-gandhi-peace-prize-goes-to-dr-manmohan-singh
https://en.wikipedia.org/wiki/Indira_Gandhi_Prize