सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

प्रश्न-21वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी किसे चुना गया?
(a) एड्म गिलक्रिस्ट
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) कुमार संगकारा
(d) रिकी पॉन्टिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2015 को महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी का ‘सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी’ चुना गया।
  • उल्लेखनीय है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) की एक वेबसाइट Cricket.com.au ने वर्ष 2000 से 2015 तक के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के चुनाव हेतु ऑनलाइन वोटिंग कराकर 100 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ियों की सूची जारी की।
  • इस वोटिंग में सचिन तेंदुलकर को कुल ऑनलाइन मतों का 23% मत मिला, जिसमें 16475 प्रंशसकों ने उन्हें वोट किया।
  • 14 प्रतिशत मतो के साथ श्रीलंका के क्रिकेटर कुमार संगकारा ने सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • जबकि ऑस्ट्रेलिया के एड्म गिलक्रिस्ट ने 13 प्रतिशत मतों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cricket.com.au/news/feature/fans-vote-for-top-test-100-players-21st-century-since-2000/2015-06-23
http://www.cricket.com.au/news/feature/top-100-test-players-21st-century-warne-gilchrist-mcgrath-tendulkar-kallis-sangakkara-ponting-murali/2015-06-21
http://www.univarta.com/topnews/sports/story/104809.html
http://abpnews.abplive.in/movies/2015/06/25/article630354.ece/Sachin-Tendulkar_