संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस

International Day of UN Peacekeepers

प्रश्न-‘संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस’ (International Day of UN Peacekeepers) कब मनाया गया?
(a) 28 मई
(b) 29 मई
(c) 26 मई
(d) 30 मई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस’ (International Day Of UN Peacekeepers) मनाया गया।
  • इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘हमारे नायकों का सम्मान’’ (Honouring Our Heroes’) था।
  • यह दिवस वर्ष 1948 से संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के अधीन कार्यरत 2,980 से अधिक शांति सैनिकों को संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने हेतु उनके प्रयासों के लिए याद किया जाता है।
  • यह दिवस वर्ष 2003 में पहली बार मनाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/peacekeepersday/
http://www.un.org/en/peacekeeping/operations/pkday.shtml