सलमा आगा

Salma Agha

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने किस पाकिस्तान मूल की प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री को आजीवन वीजा देने की घोषणा की है?
(a) सलमा खान
(b) सलमा आगा
(c) जिया खान
(d) सलमा कुरैशी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2016 को भारत सरकार ने पाकिस्तान मूल की प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सलमा आगा को आजीवन वीजा (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड देने की घोषणा की।
  • वह ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त स्वर्गीय जुगुल किशोर और अनवरी बेगम की नातिन है। उनकी मां नसरीन आगा भी अभिनेत्री थीं।
  • ज्ञातव्य है कि ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया स्कीम का लाभ उन्हें ही दिया जा सकता है जिनके दादा-दादी या नाना-नानी भारतीय संविधान यानि 26 जनवरी, 1950 तक भारतीय नागरिक थे या 26 जनवरी, 1950 को भारत की नागरिकता लेने की योग्यता रखते थे या फिर वो भारत के उस हिस्से से संबंध रखते थे जो 15 सितंबर, 1947 के बाद देश से अलग हो गया था।
  • उन्होंने फिल्म निकाह से बॉलीवुड में कदम रखा।
  • इसी फिल्म के गीत ‘दिल के आरमा आंसुओं में बह गए’ के लिए उन्हें वर्ष 1982 में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार ने जनवरी, 2016 में पाकिस्तान मूल के गायक अदनान सामी को भारत की नागरिकता प्रदान की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/pakistanborn-singer-salma-agha-gets-oci-card/article8668697.ece
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/salma-agha-will-get-overseas-citizen-of-india-card/articleshow/52509833.cms
http://www.mea.gov.in/overseas-citizenship-of-india-scheme.htm#
https://en.wikipedia.org/wiki/Salma_Agha