IPL-9 टवेंटी-20 टूर्नामेंट

IPL 9 or VIVO IPL 2016

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुए IPL के नौवें संस्करण का विजेता कौन रहा?
(a) सनराइजर्स हैदराबाद
(b) रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू
(c) कोलकाता नाइट राइडर्स
(d) चेन्नई सुपर किंग्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा प्रशासित नौवां IPL (प्रायोजक विवो) क्रिकेट टूर्नामेंट 8 अप्रैल से 29 मई, 2016 के मध्य भारत के विभिन्न शहरों में संपन्न हुआ।
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर के नेतृत्व में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू की टीम को बंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 8 रनों से पराजित कर पहली बार यह टूर्नामेंट जीत लिया।
  • फाइनल में 15 गेंदों पर 39 रन तथा 35 रन देकर 2 विकेट लेने वाले बेन कटिंग को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल के इस सत्र का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player) चुना गया।
  • IPL-9: प्रमुख तथ्य-
  • ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने के लिए)-विराट कोहली (973 रन), रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू।
  • पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने के लिए)-भुवनेश्वर कुमार (23 विकेट), सनराइजर्स हैदराबाद।
  • फेयर प्ले अवार्ड-सनराइजर्स हैदराबाद
  • सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर-(एक पारी में)-एबी डि विलियर्स (129 नॉट ऑउट, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू, गुजरात लायंस के खिलाफ)
  • सबसे तेज अर्द्धशतक-कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियन) 51 रन; 17 गेंदों पर एवं क्रिस मौरिस (दिल्ली डेयर डेविल्स) 50 रन; 17 गेंदों पर।
  • सबसे तेज शतक-एबी डि विलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू) 129 रन; 43 गेंदों पर, गुजरात लायंस के विरुद्ध।
  • सर्वाधिक छक्के-38, विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू)
  • सर्वाधिक चौके-88, डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी-मुस्तफिजुर रहमान (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • IPL-9 में शतक लगाने वाले 4 खिलाड़ी इस प्रकार रहे-ए बी डि विलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू), क्विंटन डि कॉक (दिल्ली डेयर डेविल्स), स्टीव स्मिथ (राइजिंग पूणे सुपर्जिएंट्स)।
  • किसे क्या मिला-
  • विजेता-सनराइजर्स हैदराबाद (15 करोड़ रुपये)
  • उपविजेता-रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (10 करोड़ रुपये)
  • इस सत्र में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 248/3 रहा जो रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने गुजरात लायंस के विरुद्ध 14 मई को बनाया।
  • एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन राइजिंग पुणे सुपर्जिएंट्स के एडम जम्पा का रहा जिन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iplt20.com/news/2016/match-reports/7955/match-report-final-rcb-vs-srh
http://www.iplt20.com/stats
http://www.iplt20.com/results
http://www.iplt20.com/news/2016/more-news/7950/preview-final-rcb-v-srh