श्री चंद्रमौली कुमार प्रसाद

प्रश्न-निम्न में से किसे भारतीय प्रेस परिषद का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार
(b) न्यायमूर्ति ए.के.पटनायक
(c) न्यायमूर्ति चंद्रमौली कुमार प्रसाद
(d) न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 25 नवंबर, 2014 को उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री चंद्रमौली कुमार प्रसाद को भारतीय प्रेस परिषद का 14वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • श्री प्रसाद का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • श्री प्रसाद ने न्यायमूर्ति श्री मार्कन्डेय काटजू का स्थान ग्रहण किया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में प्रेस के मानकों को बनाए रखने के साथ उनमें सुधार और इसके स्वतंत्रता के संरक्षण के उद्देश्य से प्रथम प्रेस आयोग की सिफारिश के आधार पर वर्ष 1966 में संसद द्वारा भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी।
  • ज्ञातव्य हो कि न्यायमूर्ति जे.आर. मुधोलकर भारतीय प्रेस परिषद के प्रथम अध्यक्ष थे।
  • यह परिषद, ‘प्रेस काउंसिल ऐक्ट 1978′ के तहत कार्य करती है।
  • इस परिषद में अध्यक्ष के अतिरिक्त 28 सदस्य होते हैं तथा इनका भी कार्यकाल 3 वर्षों का होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://presscouncil.nic.in/Content/273_1_Chairman.aspx
http://presscouncil.nic.in/WriteReadData/Pdf/PressReleaseNew.pdf