शिव भोजन योजना

SHIV BHOJAN YOJANA

प्रश्न-26 जनवरी‚ 2020 को किस राज्य में गरीबों को मात्र 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने हेतु शिव भोजन योजना शुरू की गई है?
(a) उत्तराखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जनवरी‚ 2020 को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने अपनी बहुप्रतीक्षित शिव भोजन योजना (Shiv Bhojan Scheme) की शुरुआत की।
  • इस योजना का उद्देश्य गरीबों को मात्र 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराना है।
  • पायलट आधार पर शुरू की गई इस योजना के तहत थाली या लंच प्लेट सभी जिलों में निर्धारित समय के दौरान निर्दिष्ट केंद्रों एवं कैंटीनों में लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • मुंबई में जिले के प्रभारी मंत्री असलम शेख ने नगर निकाय के नैयर अस्पताल की कैंटीन में इस योजना की शुरुआत की।
  • इस पायलट योजना के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर शिव भोजन कैंटीन शुरू किया जाएगा।

लेखक− विजय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mumbailive.com/hi/politics/maharashtra-cabinet-approves-10-rupees-thali-project-43309
https://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/shiv-senas-subsidised-meal-scheme-finds-most-takers-in-mumbai/articleshow/73681461.cms
https://economictimes.indiatimes.com/hindi/news/maharashtra-launches-rs-10-lunch-plate-scheme/articleshow/73652064.cms