वर्नोन फिलैंडर

प्रश्न-दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने कॅरियर में 64 टेस्ट मैचों में कितने विकेट हासिल किए हैं?
(a) 212
(b) 222
(c) 224
(d) 235
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी‚ 2020 में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
  • उन्होंने यह घोषणा इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद की।
  • इस मैच में फिलैंडर ने पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट लिए।
  • फिलैंडर ने नवंबर‚ 2011 में केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 64 टेस्ट‚ 30 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले।
  • 64 टेस्ट मैचों में उन्होंने 224 विकेट हासिल किए और 1779 रन बनाए।
  • 30 वनडे में उन्होंने 41 विकेट लिए और 151 रन बनाए तथा 7 टी-20 में 4 विकेट लिए और 14 रन बनाए।

लेखक− विजय

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/southafrica/content/player/46945.html