जोआओ सूजा

joao souza

प्रश्न-टेनिस खिलाड़ी जोआओ सूजा को मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है। वह किस देश के टेनिस खिलाड़ी हैं?
(a) अर्जेंटीना
(b) फ्रांस
(c) ब्राजील
(d) नाइजीरिया
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी‚ 2020 में ब्राजील के टेनिस खिलाड़ी जोआओ सूजा (Joao Souza) को मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
  • इस महीने की शुरुआत में सुनवाई के बाद “टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट” ने प्रतिबंधों की घोषणा की है।
  • उन पर 2 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।
  • टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट की जांच में पाया गया है कि वह वर्ष 2015 से 2019 के बीच ब्राजील‚ मैक्सिको अमेरिका और चेक गणराज्य में एटीपी चैलेंजर और आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग में शामिल थे।
  • यह खिलाड़ी अप्रैल‚ 2015 में अपने कॅरियर में उच्च एकल रैंकिंग (69 वें स्थान पर) पर पहुंच गया था।

लेखक− विजय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espn.in/tennis/story/_/id/28559287/brazilian-joao-souza-banned-life-match-fixing