वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक, 2019

प्रश्न-25 अक्टूबर, 2019 को जारी ‘वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(a) 55वां
(b) 60वां
(c) 63वां
(d) 57वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 25 अक्टूबर, 2019 को वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक (Global Health Security Index), 2019 जारी किया गया।
  • यह सूचकांक न्यूक्लियरथ्रेड इनीशिएटिव (NTI) एवं जॉन्स होपकिंग्स सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी (JHU) ने द इकोनामिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के सहयोग से किया है।
  • इस सूचकांक का केंद्रीय विषय (Theme) है-“Building Collective Action and Accountability”।
  • यह सूचकांक 6 श्रेणियों में 34 संकेतकों और 85 उप-संकेतकों के आधार पर 195 देशों की स्वास्थ्य सुरक्षा और क्षमताओं का आकलन करता है।
  • यह सूचकांक विश्व स्तर पर महामारी और महामारी के खतरों का पहला व्यापक मूल्यांकन है।
  • इस सूचकांक में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर-83.5 है।
  • इसके बाद यूनाइटेड किंगडम (U.K.) (स्कोर-77.9) को दूसरा, नीदरलैंड्स (स्कोर-75.6) को तीसरा, ऑस्ट्रेलिया (स्कोर-75.5) को चौथा तथा कनाडा (स्कोर-75.3) को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में इक्वेटोरियल गिनी (स्कोर-16.2) को सबसे निचला स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात सोमालिया को 194वां, उत्तर कोरिया को 193वां, साओ टोमे एवं प्रिसिपे को 192वां, मार्शल आइलैंड्स को 191वां, तथा यमन को 190वां, स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में भारत को 57वां, स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर-46.5वां है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 85वां, पाकिस्तान को 105वां, नेपाल को 111वां, तथा बांग्लादेश को 113वां, स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ghsindex.org/

https://www.ghsindex.org/about/