जी-20 ओकायामा स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक, 2019

G20-Okayama_featured-img

प्रश्न-19-20 अक्टूबर, 2019 के मध्य जी-20 ओकायामा स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) इटली
(b) ब्राजील
(c) जापान
(d) मेक्सिको
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 अक्टूबर, 2019 के मध्य जी-20 ओकायामा स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक (G-20 Okayama Health Ministers’ Meeting), 2019 जापान के ओकायामा शहर में संपन्न हुई।
  • यह बैठक जापान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
  • इस बैठक के विचार-विमर्श में निम्नलिखित 4 प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया-
  1. सार्वजनिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) की उपलब्धि।
  2. बुजुर्ग हो रही जनसंख्या पर प्रतिक्रिया
  3. एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध एवं इसका नियंत्रण
  4. स्वास्थ्य जोखिमों का प्रबंधन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंधन।
  • यह बैठक ‘जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की ओकायामा घोषणा’ को अपनाने के साथ ही संपन्न हुई।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193890