भारत सरकार, ओडिशा सरकार तथा विश्व बैंक में समझौता

प्रश्न-24 अक्टूबर, 2019 को भारत सरकार, ओडिशा सरकार और विश्व बैंक के बीच ओडिशा में छोटे किसानों की उत्पादन प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने हेतु कितनी ऋण राशि का समझौता हस्ताक्षरित हुआ?
(a) 150 मिलियन डॉलर
(b) 160 मिलियन डॉलर
(c) 165 मिलियन डॉलर
(d) 170 मिलियन डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 24 अक्टूबर, 2019 को भारत सरकार, ओडिशा सरकार और विश्व बैंक के बीच ओडिशा में छोटे किसानों की उत्पादन प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने हेतु 165 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते का उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु उनकी उपज में विविधता लाना तथा बेहतर ढंग से विपणन में उनकी सहायता करना है।
  • इससे ओडिशा के 15  जिलों में लगभग 125000 छोटे किसान परिवार लाभान्वित होंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (IBRD) से प्रदत्त 165 मिलियन डॉलर की ऋण राशि की मोहलत अवधि 6 वर्ष और परिपक्वता अवधि 24 वर्ष है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.phdcci.in/wp-content/uploads/2019/10/New-World-Bank-Project-to-Support-Climate-Resilient-Agriculture-for-125000-Small-holder-Farmers-in-Odisha.pdf

https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/10/24/world-bank-support-climate-resilient-agriculture-odisha-smallholder-farmers