वैश्विक व्यापार के संदर्भ में WTO का अनुमान

WTO upgrades forecast for 2017 as trade rebounds strongly

प्रश्न-विश्व व्यापार संगठन ने वर्ष 2017 में वैश्विक व्यापार में कितने प्रतिशत वृद्धि की संभावना व्यक्त की है?
(a) 3.8 प्रतिशत
(b) 3.7 प्रतिशत
(c) 3.6 प्रतिशत
(d) 3.5 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2017 को WTO ने वैश्विक व्यापार के संदर्भ में अपने संशोधित अनुमान जारी किए।
  • इन अनुमानों के अनुसार, वैश्विक वस्तुगत व्यापार में 2016 के 1.3 प्रतिशत की तुलना में 2017 में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है।
  • पहले WTO ने अप्रैल, 2017 में वैश्विक व्यापार में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था।
  • वैश्विक व्यापार में वृद्धि का कारण एशियाई व्यापार में बढ़ोत्तरी और उत्तरी अमेरिका से आपात मांग में सुधार।
  • एशियाई व्यापार में बढ़ोत्तरी का कारण अंतर-क्षेत्रीय शिपमेंट (intra-regional shipments) था।
  • WTO ने अगले वर्ष वैश्विक व्यापार की वृद्धि कम (3.2 प्रतिशत) हो जाने का अनुमान लगाया है।

संबंधित लिंक
https://www.wto.org/english/news_e/pres17_e/pr800_e.htm
https://www.dailysabah.com/economy/2017/09/21/wto-hikes-trade-growth-forecast-for-2017-to-36-percent-upon-strong-first-half-results