वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2019

Global Terrorism Index 2019
प्रश्न-नवंबर, 2019 में इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी ‘वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2019 में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में प्रथम स्थान पर कौन-सा देश है?
(a) अफगानिस्तान
(b) ईरान
(c) लीबिया
(d) इराक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (Global Terrorism Index), 2019 जारी किया गया।
  • यह वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) का सातवां संस्करण है।
  • इस सूचकांक के निर्माण में 163 देशों में आतंकवादी गतिविधियों का तुलनात्मक अध्ययन करके आतंकवाद और उसके प्रभाव का तथ्यात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है।
  • इस सूचकांक में आतंकवाद के प्रभाव को मापने के लिए चार संकेतकों-मौतों की तथा आतंकवाद के मनोवैज्ञानिक प्रभाव का उपयोग किया गया है।
  • इस सूचकांक में शून्य से 10 तक के स्कोर में 163 देशों को श्रेणीबद्ध किया गया है।
  • सूचकांक में स्कोर शून्य (0) का मतलब सबसे कम और दस (10) सबसे अधिक आतंकवाद से प्रभावित होने से है।
  • आतंकवाद से सबसे प्रभावित देशों के इस सूचकांक में अफगानिस्तान (स्कोर-9.603) शीर्ष स्थान पर है।
  • इसके पश्चात इराक (स्कोर-9.241) दूसरे, नाइजीरिया (स्कोर-8.597) तीसरे, सीरिया (स्कोर-8.006) चौथे तथा पाकिस्तान (स्कोर-7.889) पांचवें स्थान पर रहा।
  • वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2019 में भारत (स्कोर-7.518) को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में बांग्लादेश को 31वां, नेपाल को 34वां, चीन को 42वां, श्रीलंका को 55वां तथा भूटान को 137वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • विश्व के अन्य विकसित देशों में यूएसए 22वें, यू.के. 28वें, फ्रांस 36वें, रूस 37वें, इस्राइल 40वें तथा जर्मनी 44वें स्थान पर रहा।
  • सूचकांक में 26 देशों को संयुक्त रूप से 138वीं रैंक प्रदान की गई है।
  • इन देशों का सूचकांक स्कोर शून्य (0) प्रदर्शित किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि पहली बार ‘वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, वर्ष 2012 में जारी किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://visionofhumanity.org/app/uploads/2019/11/GTI-2019web.pdf