युवाह पहल

'YuWaah' youth skilling initiative to provide jobs to 300 million launched by Unicef, central govt
प्रश्न-नवंबर, 2019 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने किसके द्वारा चलाई गई ‘युवाह पहल’ को लांच किया?
(a) यूनिसेफ
(b) इसरो
(c) यूनेस्को
(d) नीति आयोग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने ‘युवाह पहल’ (Yu Waah Initiative) को लांच किया।
  • लक्ष्य-10 से 24 वर्ष के किशोरों हेतु शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना।
  • इसके अलावा, वर्ष 2030 तक निजी क्षेत्रों के साथ कार्य करके लगभग 50 मिलियन युवाओं को इच्छुक आर्थिक अवसर प्रदान करना है।
  • गौरतलब है कि विश्व के किशोरों की कुल जनसंख्या का लगभग 21 प्रतिशत भारत में निवास करता है।
  • भारत इस प्रकार की पहल की शुरुआत करने वाला विश्व का पहला देश है।
  • यह पहल भारत में लिंगानुपात की चुनौती को भी कम करने में मददगार साबित होगी।
  • यह पहल वर्ष 2018 में न्यूयॉर्क में शुरू हुए ‘ग्लोबल जनरेशन अनलिमिटेड’ (Global Generation Unclimited) मूवमेंट से संबंधित है।
  • इस मूवमेंट की शुरुआत वर्ष 2018 में यूनीसेफ द्वारा की गई थी।
  • यह सभी देशों को युवाओं की शिक्षा, कौशल और सशक्तीकरण हेतु समर्थन करने तथा विस्तार करने के लिए एक एंजेडा प्रदान करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/-yuwaah-youth-skilling-initiative-to-provide-jobs-to-300-million-launched-by-unicef-central-govt-1615101-2019-11-02

https://www.thehindubusinessline.com/news/there-is-a-need-to-skill-from-the-age-of-10-years-smriti-irani/article29853890.ece#