दूसरा दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन, 2019

SOUTH ASIA SAFETY SUMMIT
प्रश्न-19 नवंबर, 2019 को दूसरा दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) बैंकॉक
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 नवंबर, 2019 को दूसरा दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन (2nd South Asia Safety Summit), 2019 नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा फेसबुक द्वारा आयोजित किया गया था।
  • इस सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य सुरक्षा के विषय को प्रमुखता से उठाना है।
  • इसमें 125 सिविल सोसाइटी संगठन, महिला अधिकार समूह, बाल सुरक्षा विशेषज्ञ तथा शिक्षाविदों ने लैंगिक समस्या तथा जनसंचार पर विचार-विमर्श किया।
  • इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने ‘वी थिंक डिजिटल’ वेबसाइट लांच की।
  • यह वेबसाइट एक ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल है।
  • इसका उद्देश्य लोगों को गंभीरता से सोचने और ऑनलाइन विचार साझा करने में मदद देना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/News?title=Smriti-Irani-addresses-South-Asia-Safety-Summit&id=374774

https://www.livemint.com/news/india/facebook-partners-with-ministry-of-women-and-child-development-to-promote-online-safety-11574160102215.html