वेब पोर्टल ‘भारत के वीर’ और मोबाइल ऍप लांच

Rajnath Singh inaugurates Web Portal “Bharat ke Veer”

प्रश्न-हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वेब पोर्टल ‘भारत के वीर’ और एक मोबाइल ऍप लांच किया गया। इसके माध्यम से एक दानदाता द्वारा आर्थिक सहायता की अधिकतम सीमा क्या रखी गई है?
(a) 10 लाख रुपये
(b) 15 लाख रुपये
(c) 20 लाख रुपये
(d) 5 लाख रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2017 को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वेब पोर्टल ‘भारत के वीर’ और एक मोबाइल ऍप लांच किया।
  • इस वेब पोर्टल और मोबाइल ऍप के माध्यम से लोग उन वीर सैनिकों के परिवारों को सहायता राशि दे सकते हैं जो देश की रक्षा के दौरान शहीद हो गए हैं।
  • इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मौजूद थे।
  • दान दी गई राशि को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल/केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों के निकटतम परिजनों के खातों में जमा कर दी जाएगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी वीर की आर्थिक सहायता कर सकता है या ‘भारत के वीर कोष’ में दान दे सकता है।
  • इस वेबसाइट को तकनीकी रूप से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह वेबसाइट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा संचालित है।
  • किसी भी दानदाता द्वारा पैसा जमा करने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
  • दानराशि इस सीमा से अधिक होने की स्थिति में, दानदाता को इसकी सूचना दी जाएगी और वे अपने दान का अतिरिक्त हिस्सा किसी अन्य वीर सैनिक के खाते में जमा करा सकते हैं।
  • वेब पोर्टल ‘भारत के वीर’ का प्रबंधन एक समिति करेगी जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।
  • यह समिति आवश्यकता के आधार पर वीर सैनिकों के परिवार हेतु समान रूप से निधि भुगतान करने का निर्णय करेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60375
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160767
http://www.rajnathsingh.in/home-minister-shri-rajnath-singh-inaugurates-web-portal-bharat-ke-veer/