वी.ओ. चिंदबरनार पोर्ट ट्रस्ट और टैनजेडको में समझौता

V.O. Chidambaranar Port Trust and TANGEDCO Sign MoU to upgrade Coal Jetty-I&II

प्रश्न-हाल ही में वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट ने किस उद्देश्य हेतु तमिलनाडु उत्पादक एवं वितरण निगम लिमिटेड (TANGEDCO) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया?
(a) कोयला आपूर्ति हेतु
(b) कोल जेटी I और जेटी II के उन्नयन हेतु
(c) पारगमन सुविधा हेतु
(d) कोल जेटी 1 और जेटी 11 में निवेश हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2017 को वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट ने कोल जेटी I और जेटी II के उन्नयन हेतु तमिलनाडु उत्पादक एवं वितरण निगम लिमिटेड (TANGEDCO) के साथ सहमति पत्र पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन पर वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन एस. अनंत चंद्र बोस और टैनजेडको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एम. साई कुमार ने हस्ताक्षर किया।
  • वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट का उद्देश्य अपनी दो कोल जेटी जेटी, I और जेटी II की क्षमता 6.25 एमटीपीए से बढ़ाकर 24 एमटीपीए (चौगुनी वृद्धि) करना है।
  • कोल जेटी के उन्नयन के फलस्वरूप टैनजेडको तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित उप्पुर एवं काडालाडी में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्रों हेतु अतिरिक्त मात्रा में कोयला कारगो का संचालन करने में सक्षम होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60958
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161792