एनएचएआई और टिडको के मध्य समझौता

NHAI signs MoU with TIDCO for Development of Multimodal Logistics Park in Tamil Nadu

प्रश्न-लॉजिस्टिक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के तहत सड़क परिवहन मंत्रालय की योजना पूरे देश में कितने स्थानों पर मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क विकसित करने की है?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 20
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2017 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (TIDCO) के मध्य नई दिल्ली में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तमिलनाडु में कामराज बंदरगाह के निकट पोन्नेरी औद्योगिक नोड क्षेत्र में एक मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित करेगा।
  • सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की योजना पूरे देश में 15 स्थानों पर लॉजिस्टिक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम (LEEP) के तहत मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने की है।
  • जिसकी अनुमानित लागत राशि 33000 करोड़ रुपये है।
  • इस राशि में चेन्नई क्षेत्र के लिए 1295 करोड़ रुपये की निवेश राशि भी शामिल है।
  • प्रस्तावित मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्कों से ढुलाई दरों में तथा वाहन से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।
  • इसके परिणामस्वरूप भंडारण की लागत भी कम होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161794
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60957
http://www.uniindia.com/nhai-signs-mou-with-tidco-for-multimodal-logistics-park-in-tn/business-economy/news/871498.html
https://twitter.com/PonnaarrBJP/status/864030492894535686