भारतीय नौसेना एवं अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद के मध्य समझौता

Indian Navy and Space Application Centre, Ahmedabad Sign Memorandum of Understanding

प्रश्न-हाल ही में नौसेना और अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद के मध्य किस क्षेत्र डाटा साझा करने एवं वैज्ञानिक सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) समुद्र विज्ञान एवं संचार
(b) मौसम विज्ञान एवं समुद्र विज्ञान
(c) मौसम विज्ञान एवं आपदा मॉनीटरिंग
(d) समुद्र विज्ञान एवं पर्यावरण मॉनीटरिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2017 को भारतीय नौसेना एवं अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद के मध्य मौसम विज्ञान एवं सामुद्रिक विज्ञान के क्षेत्र में डाटा साझा करने एवं वैज्ञानिक सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर नौसेना संचालनों के महानिदेशक वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमाडे और अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र अहमदाबाद के निदेशक तपन मिश्रा ने हस्ताक्षर किए।
  • इस पहल के साथ दोनों संगठनों ने आपसी सहयोग हेतु एक समान मंच की शुरूआत की।
  • अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद द्वारा अर्जित वैज्ञानिक प्रगतियों एवं विशेषताओं को इस मंच के माध्यम से भारतीय नौसेना के प्रयासों के साथ संयोजित किया जाएगा।
  • जिससे देश के रक्षा बलों को पर्यावरण विज्ञान और उपग्रह डाटा अधिग्रहण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तीव्र विकास के अनुरूप सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलेगी।
  • अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र की स्थापना सन् 1966 में अहमदाबाद, गुजरात में की गयी थी।
  • वर्ष 1972 में इसरो की अहमदाबाद में स्थित अन्य इकाइयों का विलय अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र में हो गया।
  • यह केंद्र इसरो के प्रमुख केंद्रों में से एक है।
  • यह सामाजिक हित के लिए इसरो के विविध मिशनों हेतु अंतरिक्ष में ले जाये जाने वाले उपकरणों की अभिकल्पना तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के प्रचालन पर अपना ध्यान संकेद्रित करता है।
  • अनुप्रयोग में संचार, प्रसारण, नौसंचालन, आपदा मॉनीटरिंग, मौसम विज्ञान, समुद्र विज्ञान, पर्यावरण मॉनिटरिंग तथा प्राकृतिक संसाधन सर्वेक्षण शामिल है।

संबंधित लिंक
https://www.indiannavy.nic.in/content/indian-navy-and-space-application-centre-ahmedabad-sign-memorandum-understanding
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161791
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60959