फ्रांस के नए राष्ट्रपति

emmanuel macron took oath as france president

प्रश्न-हाल ही में कौन फ्रांस के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(a) मरीन ली पेन
(b) निकोलस सरकोजी
(c) मैनुएल वाल्स
(d) इमैनुअल मैकरॉन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2017 को इमैनुअल मैकरॉन ने फ्रांस के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • वें फ्रांस के 25वें राष्ट्रपति हैं। इस पद पर वह फ्रैंकोइस ओलांद का स्थान लेंगे।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने 66.1 प्रतिशत वोट हासिल कर अपने विरोधी मरीन ली पेन (33.9 प्रतिशत वोट) को हराया।
  • मैकरॉन फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं।
  • इन्होंने वर्ष 2004 से 2008 तक सिविल सेवा में काम किया।
  • वर्ष 2012 में वह सोशलिस्ट पार्टी में उप-महासचिव बने।
  • वह वर्ष 2014 में फ्रेंकोइस ओलांद सरकार में वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
  • अप्रैल, 2016 में उन्होंने वित्त मंत्री का पद छोड़ ‘एन मार्श’ पार्टी गठित की।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-europe-39912104
http://www.aljazeera.com/news/2017/05/emmanuel-macron-takes-office-french-president-170514075743805.html
http://www.leparisien.fr/elections/presidentielle/passation-de-pouvoir-francois-hollande-passera-le-flambeau-a-macron-dimanche-14-mai-08-05-2017-6928980.php
http://navbharattimes.indiatimes.com/world/rest-of-europe/emmanuel-macron-took-oath-as-france-president/articleshow/58670533.cms