विश्व हिंदी दिवस

प्रश्न-10 जनवरी‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया गया। इस दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की घोषणा कब की गई थी?
(a) वर्ष 2005
(b) वर्ष 2006
(c) वर्ष 2002
(d) वर्ष 1998
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हिंदी दिवस’ (World Hindi Day) मनाया गया।
  • उद्देश्य-विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना तथा हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता दिलाना।
  • उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी‚ 1975 को नागपुर में प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन हुआ था।
  • इसलिए इस दिन को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि विदेश मंत्रालय ने वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए वर्ष 2006 में प्रतिवर्ष 10 जनवरी को इस दिवस को मनाने की परंपरा प्रारंभ की थी।
  • यह दिवस ‘14 सितंबर’ को मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ का एक भाग है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1788730