विश्व रक्तदाता दिवस

World Blood Donor Day

प्रश्न-‘विश्व रक्तदाता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 जून
(b) 14 जून
(c) 8 जून
(d) 10 जून
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून‚ 2021 को संपूर्ण विश्व में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2021 में इस दिवस का मुख्य विषय-‘Give blood and keep the world beating’ है।
  • यह दिवस सुरक्षित रक्त एवं रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं रक्तदाताओें को उनके रक्तदान हेतु धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है।
  • इसके अलावा‚ यह दिवस स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है।
  • 23 मई‚ 2005 को 58 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में सदस्य देश प्रतिवर्ष 14 जून को इस दिवस को मनाने के लिए सहमत हुए थे।
  • यह दिवस ‘ए’‚ ‘बी’ और ‘ओ’ रक्त समूह की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टीनर को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
  • पहली बार यह दिवस 14 जून‚ 2004 को मनाया गया गया था।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/campaigns/world-blood-donor-day/2021