विश्व रक्तदाता दिवस

World Blood Donor Day, 14 June 2017

प्रश्न-‘विश्व रक्तदाता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 14 जून
(b) 12 जून
(c) 13 जून
(d) 15 जून
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ (World Blood Donor Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का नारा (Slogan) ‘आप क्या कर सकते हैं? रक्तदान करें। अभी करें। प्रायः करें, (What can you do? Give blood. Give Now. Give Often) है।
  • सुरक्षित रक्त एवं रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं रक्तदाताओं को उनके रक्तदान हेतु धन्यवाद देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
  • इसके अलावा यह दिवस स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि इस दिवस को विश्व के समस्त देशों में ‘एबीओ रक्त समूह’ की खोज करने वाले, नोबेल पुरस्कार विजेता (1930) कार्ल लैंडस्टीनर को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
  • इनका जन्म वर्ष 1864 में 14 जून को वियना ऑस्ट्रिया में हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/campaigns/world-blood-donor-day/2017/event/en/
http://www.who.int/campaigns/world-blood-donor-day/2017/en/