विश्व बैंक समूह के नए एमडी एवं सीएफओ

World Bank Group Managing Director and Chief Financial Officer
प्रश्न-12 जुलाई, 2019 को किस भारतीय महिला को विश्व बैंक समूह का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया।?
(a) शिक्षा शर्मा
(b) अंशुला कांत
(c) अरुंधति भट्टाचार्या
(d) चंदा कोचर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 12 जुलाई, 2019 को विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मल्पास ने भारतीय स्टेट बैंक की एमडी अंशुला कांत को इस समूह का प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO)  नियुक्त किया।
  • इस रूप में वह विश्व बैंक समूह के वित्तीय और जोखिम प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगी।
  • उनके अन्य प्रमुख प्रबंधन कर्तव्यों में वित्तीय रिपोर्टिंग, जोखिम प्रबंधन और IDA और अन्य वित्तीय संसाधनों के जुटाव पर विश्व बैंक सीईओ के साथ मिलकर काम करना शामिल होगा।
  • इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA) विश्व बैंक का वह हिस्सा है जो विश्व के सबसे गरीब देशों की मदद करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/07/12/ashula-kant-world-bank-group-md-cfo

https://www.thehindu.com/news/international/indias-anshula-kant-is-world-bank-md-and-cfo/article28415426.ece