विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

प्रश्न-हाल ही में ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 12 अक्टूबर
(b) 10 अक्टूबर
(c) 13 अक्टूबर
(d) 9 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ (World Migratory Bird Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस वर्ष में दो बार मई और अक्टूबर माह के दूसरे शानिवार को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘Unifying our voices for bird conservation) इस दिवस का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://www.worldmigratorybirdday.org/news/2018/wmbd-2018-%E2%80%9Cunifying-our-voices-bird-conservation%E2%80%9D
http://www.worldmigratorybirdday.org/