विश्व अर्थराइटिस (गठिया) दिवस

प्रश्न-‘विश्व अर्थराइटिस दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 13 अक्टूबर
(b) 12 अक्टूबर
(c) 10 अक्टूबर
(d) 9 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व अर्थराइटिस दिवस’ (World Arthritis Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘देर न करें, आज ही संपर्क करे’’ (Don’t Delay, Connect Today) है।




  • इस दिवस की स्थापना वर्ष 1996 में अर्थराइटिस और रूमेटिजम इंटरनेशनल (ARI) द्वारा की गई थी।
  • उद्देश्य-गठिया और मस्कुलोस्के लेटल रोगों (RMD) से पीड़ित लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://www.eular.org/world_arthritis_day.cfm
https://hi.nhp.gov.in/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5-%E0%A4%97%E0%A4%A0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B8_pg