विश्व जैव ईंधन दिवस

World Biofuel Day 2020

प्रश्न-‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ कम मनाया जाता है?
(a) 8 अगस्त
(b) 10 अगस्त
(c) 5 अगस्त
(d) 11 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ (World Biofuel Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘जैव ईंधन की ओर आत्मनिर्भर भारत’ (Biofuel to Wards Atmanirbhar Bharat) है।
  • उद्देश्य-पारंपरिक जीवाश्म ईंधनों के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाया।
  • उल्लेखनीय है कि जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति, 2018 में वर्ष 2030 तक हाई स्पीड डीजल (HSD) में 5 प्रतिशत जैव डीजल को मिश्रित करने के लक्ष्य की परिकल्पना की गई है।
  • जैव-ईंधन नवीकरणीय, जैव-निम्नीकरणीय, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल है।
  • ज्ञातव्य है कि 10 अगस्त, 1893 में डीजल इंजन के आविष्कार सर रूडोल्फ डीजल ने सफलतापूर्वक मूंगफली के तेल से मैकेनिकल इंजन चलाया था।
  • इसी असाधारण उपलब्धि की स्मृति में प्रतिवर्ष 10 अगस्त को यह मनाया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1644755#:~:text=World%20Biofuel%20Day%20is%20observed,Government%20in%20the%20Biofuel%20sector.