पुस्तक-कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेजिंग

E-book ‘Connecting, Communicating, Changing’

प्रश्न-11 अगस्त, 2020 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के कार्यकाल के तीसरे वर्ष का वृतांत प्रस्तुत करने वाली पुस्तक ‘कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेजिंग’ के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन (ई-बुक) का विमोचन किसने किया?
(a) राम नाथ कोविंद
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) प्रकाश जावड़ेकर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त, 2020 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पुस्तक ‘कनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग, चेंजिंग’ का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के कार्यकाल के तीसरे वर्ष का वृतांत प्रस्तुत किया गया है।
  • उपराष्ट्रपति का तीसरा कार्यकाल 11 अगस्त को पूरा हो रहा है।
  • इस पुस्तक के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन (ई-बुक) का विमोचन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया।
  • 250 से भी अधिक पृष्ठों वाली इस पुस्तक को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
  • इस पुस्तक में उत्कृष्ट शब्दों और चित्रों के माध्यम से उपराष्ट्रपति के विभिन्न कार्यकलापों की विषय में जानकारी प्रदान की गई है, जिनमें उनकी देश-विदेश की यात्राओं का वृतांत भी शामिल है।
  • इस पुस्तक में किसानों, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, युवाओं, प्रशासकों, उद्योगजनत की हस्तियों, कलाकारों इत्यादि के साथ उनके संवाद, विश्व भर के राजनेताओं के साथ उनके वार्तालापों और विभिन्न देशों में भारतीय समुदाय को उनके संबोधन से जुड़े कार्यक्रमों को कवर किया गया है।
  • इसमें राज्यसभा में उनके कामकाज का भी उल्लेख है।
  • इस पुस्तक के अंतिम अध्याय में यह जानकारी दी गई है कि किस प्रकार से उपराष्ट्रपति ने महामारी के दौरान समय का प्रभावकारी ढंग से उपयोग किया और अपने मित्रों, शिक्षकों, लंबी अवधि तक काम करने वाले सहयोगियों, पुराने एवं नए परिचितों, रिश्तेदारों, सांसदों, आध्यात्मिक गुरुओं एवं पत्रकारों का हालचाल जानने के लिए ‘मिशन कनेक्ट’ शुरू किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1645007