विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले मशहूर हस्तियों की सूची-2017

The World's Highest-Paid Celebrities

प्रश्न-12 जून, 2017 को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले मशहूर हस्तियों की सूची-2017 जारी की। इस सूची में भारत के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले सेलेब्रिटी कौन हैं?
(a) अक्षय कुमार
(b) प्रभाष
(c) शाहरुख खान
(d) सलमान खान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2017 को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले मशहूर हस्तियों (The World’s 100 Highest Paid Celebrities) की सूची-2017 जारी की।
  • इस सूची में अमेरिकी रैपर और उद्योगपति सीन कॉम्स (Sean Combs) 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई के साथ शीर्ष पर रहे।
  • इसके पश्चात प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका बियॉन्से नोल्स (Beyonce Knowles) 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
  • प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखिका जे.के. रॉलिंग 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
  • प्रसिद्ध कनाडियन गायक एवं संगीतकार ड्रेक (Drake) 94 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहे।
  • सूची में प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो 93 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
  • इसके अलावा विश्व के अन्य सेलेब्रिटियों में लियोनेल मेसी (80 मिलियन अमेरिकी डॉलर) 14 वें, रोजर फेडरर (64 मिलियन अमेरिकी डॉलर) 23वें, जैकी चैन (49 मिलियन अमेरिकी डॉलर) 39वें स्थान पर हैं।
  • इस वर्ष इस सूची में भारत से केवल तीन मशहूर हस्तियां शामिल हैं।
  • प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में 65वें स्थान पर तथा देश में प्रथम स्थान पर रहे।
  • इसके अलावा प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ 71वें तथा अक्षय कुमार 35.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ 80वें स्थान पर हैं।
  • इस सूची में शामिल सबसे कम उम्र की मशहूर हस्ती अमेरिकी मॉडल काइली जेनर (19) (Kylie Jenner) तथा ज्यूडी शैंडलिन (74) (Judy Sheindlin) सबसे अधिक उम्र की मशहूर हस्ती रहीं।
  • फोर्ब्स ने कहा कि जून 2016 से जून 2017 की अवधि के दौरान विश्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 मशहूर हस्तियों की कुल कमाई 5.15 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • विश्व के इन 100 मशहूर हस्तियों में 66 प्रतिशत अमेरिका के, 20 प्रतिशत यूरोप के 12 प्रतिशत कनाडा के तथा 5 प्रतिशत एशिया से संबंधित हैं।

संबंधित लिंक
https://www.forbes.com/sites/natalierobehmed/2017/06/12/celebrity-100-the-worlds-highest-paid-celebrities-of-2017/#c1570e34d92a
https://www.forbes.com/sites/forbespr/2017/06/12/forbes-releases-2017-celebrity-100-list-of-the-worlds-highest-paid-entertainers/#1cf36bb52933
https://www.forbes.com/celebrities/list/