पर्यावरण हितैषी समारोह जैसे शादियां, आदि हेतु ग्रीन प्रोटोकॉल लागू

Kerala govt implements ‘green protocol’ for weddings

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा पर्यावरण हितैषी समारोह, जैसे शादियां, आदि हेतु ग्रीन प्रोटोकॉल लागू करने की घोषणा की गई है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2017 को केरल सरकार द्वारा पर्यावरण हितैषी समारोह, जैसे शादियां, आदि हेतु ग्रीन प्रोटोकॉल लागू करने की घोषणा की गई।
  • केरल सरकार ने यह निर्णय समारोह, जैसे शादियां, आदि के बाद पर्यावरण को होने वाले नुकसान को काम करने हेतु किया है।
  • यह प्रोटोकॉल लागू होने के बाद समारोह, जैसे शादियां, आदि में प्लास्टिक व थर्माकोल जैसे पदार्थों से बने गिलास, प्लेट्स और सजावट की वस्तुओं के उपयोग को हतोत्साहित किया जायेगा।
  • इस प्रोटोकॉल के तहत मैरिज हॉल, सम्मेलन केंद्रों, होटलों व अन्य आयोजन स्थलों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
  • सरकार आयोजनकर्ताओं से आयोजनों हेतु पर्यावरण हितैषी पेड़-पौधों के पत्तों व धातुओं से बने हुए उत्पादों का उपयोग करने पर बल देगी।
  • प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने पर आयोजनकर्ता के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का प्रावधान भी किया गया है।
  • केरल में सुचिता मिशन के तहत कन्नूर, इसकुलम, कोल्लम और अप्पुझा नगर निगम ने प्रायोगिक तौर पर इस प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है।
  • सुचिता मिशन और राजस्व विभाग के अधिकारियों का एक संयुक्त विशेष दस्ता गठित किया गया है जो शादी समारोहों के आयोजन की फिल्म बनाकर राज्य सरकार को सुपुर्द करेगा।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/state-issues-protocol-for-functions-recipe-for-green-kerala-plantain-leaf-plates-steel-glasses-4692247/
http://www.onegreenplanet.org/news/kerala-weddings-going-plastic-free/
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/kerala-govt-implements-green-protocol-for-weddings/article9721264.ece