2- डी चुंबकों की खोज

Scientists discover a 2-D magnet

प्रश्न-हाल ही में किस देश के विश्वविद्यालय के शोधकत्ताओं द्वारा 2-डी चुंबक की खोज की गयी है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को नेचर नामक जनरल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिगंटन और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नेतृत्व वाले दल ने विश्व में पहली बार एकल परत 2-डी चुंबकीय गुणों की खोज की।
  • इसके चुंबकीय गुण बेहद प्रभावी हैं।
  • यह परमाणुओं के एकल परत से निर्मित है।
  • इस चुंबक का निर्माण क्रोमियम ट्रायडाइड नामक यौगिक से किया गया है।
  • 2डी चुंबक द्वारा अधिक संगठित एवं प्रभावी उपकरणों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
  • ध्यातव्य कि शोधकर्त्ताओं द्वारा छोटी और तेज मशीनों के लिए ऐसे चुंबकीय पदार्थों की तलाश की जा रही है, जो अत्यधिक सुगठित, अधिक दक्ष हों तथा जिन्हें सटीक एवं विश्वसनीय तरीकों से नियंत्रित किया जा सके।

संबंधित लिंक
https://www.nature.com/news/physicists-have-finally-created-a-2d-magnet-1.22115
http://www.iflscience.com/technology/scientists-have-discovered-the-first-2d-magnet/
http://www.washington.edu/news/2017/06/07/scientists-discover-a-2-d-magnet/