किसानों के कर्जमाफी की घोषणा

Maharashtra govt announces loan waiver to farmers

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 जून, 2017 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों के कर्जमाफी की घोषणा की गई।
  • यह घोषणा मंत्रियों की समिति और किसान नेताओं के बीच वार्ता में बनी सहमति के बाद हुई।
  • इस घोषणा के तहत छोटे और सीमांत किसानों का कर्ज तत्काल प्रभाव से माफ कर दिया गया जबकि बड़े किसानों को सशर्त कर्ज माफी दी जाएगी।
  • यह शर्तें तय करने हेतु सरकार द्वारा एक समिति गठित की जाएगी जिसमें किसानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
  • इस किसान आंदोलन में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता एवं सांसद राजू शेट्टी ने अग्रणी भूमिका निभाई।
  • ध्यातव्य है कि 1 जून, 2017 से इस राज्य के किसान कर्जमाफी सहित कुछ अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत थे।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/CMOMaharashtra/status/873885772558082048
http://zeenews.india.com/mumbai/maharashtra-govt-announces-loan-waiver-for-farmers-in-view-of-hardships-2014226.html
http://www.moneycontrol.com/news/business/economy/maharashtra-government-announces-farm-loan-waiver-to-farmers-2301709.html