पशु बिक्री एवं पशु वध अधिसूचना के खिलाफ प्रस्ताव पारित

Meghalaya passes resolution opposing Centre's notification on cattle sale

प्रश्न-हाल ही में किन दो राज्यों की विधानसभाओं में केंद्र सरकार द्वारा जारी पशु बिक्री और पशु वध पर रोक संबंधी अधिसूचना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है?
(a) तमिलनाडु, मिजोरम
(b) नागालैंड, त्रिपुरा
(c) केरल, मेघालय
(d) मेघालय, नागालैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2017 को मेघालय विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र सरकार द्वारा जारी पशु बिक्री और पशु वध पर रोक संबंधी अधिसूचना के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया।
  • इस प्रस्ताव के माध्यम से केंद्र सरकार से इस संदर्भ में जारी की गई अधिसूचना को वापस लेने की मांग की गई।
  • उल्लेखनीय है कि 8 जून, 2017 को केरल विधानसभा में भी पशु बिक्री एवं पशु वध अधिसूचना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि 28 मई, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी कर वध के लिए पशु मंडियों में जानवरों की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गयी थी।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Politics/RkByzXv9nncaRIsQYfjFgK/Meghalaya-government-passes-resolution-against-cattle-slaugh.html
http://www.business-standard.com/article/politics/meghalaya-resolution-seeks-withdrawal-of-ban-on-cattle-sale-for-slaughter-117061201197_1.html
http://abpnews.abplive.in/india-news/meghalaya-passes-resolution-against-centres-notification-on-sale-of-cattle-for-slaughter-634506
http://hindi.news18.com/news/nation/meghalaya-assembly-passed-resolution-against-the-notification-of-the-center-1014266.html