एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना

51 EMR Schools made Functional during The Last three years

प्रश्न-13 जून, 2017 को जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विगत तीन वर्षों में 51 नए एकलव्य मॉडल आवासीय (EMR) विद्यालय क्रियाशील हो चुके हैं। यह योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2002
(c) वर्ष 1998
(d) वर्ष 1999
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून-2017 को जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विगत तीन वर्षों में 51 नए एकलव्य मॉडल आवासीय (EMR) विद्यालय क्रियाशील हुए हैं।
  • अब तक कुल 161 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय क्रियाशील हैं, जबकि वर्ष 2013-14 में 110 ईएमआर विद्यालय ही क्रियाशील थे।
  • वर्तमान में 26 राज्यों में स्थित 161 ईएमआर विद्यालयों में 52 हजार से भी ज्यादा आदिवासी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना वर्ष 1998 में शुरू की गई थी।
  • इस तरह के प्रथम विद्यालय का शुभारंभ वर्ष 2000 में महाराष्ट्र में हुआ था।
  • विगत 17 वर्षों के दौरान कुल 259 विद्यालय स्वीकृत किए गए जिनमें से 72 ईएमआर विद्यालयों को स्वीकृति विगत तीन वर्षों के दौरान दी गई है।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के और ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान उन सभी 672 प्रखंडों में ईएमआर विद्यालय खोलने के लिए प्रयासरत है, जहां कुल आबादी में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65457
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165586
http://tribal.nic.in/Content/EklavyaModelResidentialSchool.aspx