ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की सातवीं बैठक

7th Meeting of the BRICS Ministers of Agriculture

प्रश्न-15-17 जून, 2017 के मध्य ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की सातवीं बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) जयपुर, भारत
(b) नानजिंग, चीन
(c) जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
(d) सेंटपीटर्सबर्ग, रूस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-17 जून, 2017 के मध्य ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की 7वीं बैठक नानजिंग चीन में आयोजित की गई।
  • इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया।
  • इस बैठक में ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों द्वारा संयुक्त घोषणा पत्र और ब्रिक्स देशों के एग्रीकल्चर कॉरपोरेशन एक्शन प्लान 2017 को पारित किया गया।

संबंधित लिंक
https://brics2017.org/English/China2017/BRICSCalendar/
https://twitter.com/RadhamohanBJP/status/874872165853794304
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65464
http://www.univarta.com/news/india/story/900393.html

One thought on “ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की सातवीं बैठक”

Comments are closed.