विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

World Day Against Child Labour

प्रश्न-‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 जून
(b) 13 जून
(c) 10 जून
(d) 12 जून
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ (World Day Against Child Labour) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘In Conflicts and Disaster, Protect Children from Child Labour’ है।
  • अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुसार वैश्विक स्तर पर 1.5 मिलियन से अधिक लोग ऐसे देशों में रहते हैं जो संघर्ष/हिंसा आदि से प्रभावित हैं।
  • इसके अनुसार, संपूर्ण विश्व में 168 मिलियन बाल श्रमिक हैं।
  • उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने वैश्विक स्तर पर बाल श्रम को समाप्त करने के लिए वर्ष 2002 में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का शुभारंभ किया।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/childlabourday/
http://ilo.org/ipec/Campaignandadvocacy/wdacl/lang–en/index.htm