फीफा U-20 विश्व कप, 2017

FIFA U-20 World Cup

प्रश्न-U-20 विश्व कप, 2017 का खिताब किसने जीता?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) स्पेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई से 11 जून, 2017 तक, फीफा U-20 विश्व कप, 2017 का आयोजन दक्षिण कोरिया में किया गया।
  • खिताबी मुकाबला ब्रिटेन ने वेनेजुएला को 1-0 से हराकर जीता।
  • तीसरा स्थान-इटली को एवं चौथा स्थान उरुग्वे को प्राप्त हुआ।
  • विश्व कप में प्रदत्त कुछ अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार-
  • गोल्डन बूट-रिकार्डो ओर्सोलिनि (Ricardo Orsolini), इटली, 5 गोल
  • गोल्डन बॉल-डोमिनिक सोलांके (Dominic Solanke), ब्रिटेन
  • गोल्डन ग्लव-फ्रेडी वुडमैन (Freddie Woodman), ब्रिटेन
  • फेयर प्ले-मेक्सिको
  • इस वर्ष प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों की संख्या-24 है।
  • एनसीटी-डीआरईएएम (NCT-DREAM) फीफा U-20 विश्व कप का अम्बेसडर बनाया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.fifa.com/u20worldcup/news/y=2017/m=6/news=england-soar-as-history-makers-abound-in-korea-republic-2894526.html
http://www.fifa.com/u20worldcup/teams/index.html
http://www.fifa.com/u20worldcup/awards/index.html
http://www.fifa.com/u20worldcup/news/y=2017/m=2/news=nct-dream-appointed-fifa-u-20-world-cup-korea-republic-2017-loc-ambass-2867368.html