‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह’

प्रश्न-2-31 जुलाई, 2018 तक उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह’ संचालित किया जा रहा है?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 38
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2-31 जुलाई, 2018 तक उत्तर प्रदेश के 38 जनपदों में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण’ माह संचालित किया जा रहा है।
  • यह अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जापानी इंसेफेलाटिस/एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (जेई/एईएस) पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शुरू किया गया है।
  • दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के तहत 28,974 कर्मियों (ए.एन.एम., आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों), 16,540 शिक्षकों, 19,017 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
  • इसके अलावा आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 27.83 लाख घरों के भ्रमण, 6,677 स्वच्छता और पोषण समिति की बैठकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • सभी 617 चिह्नित उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सघन फॉगिंग एवं लार्वीसायिडल (कीटनाशी) स्प्रे किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इससे पूर्व 2-16 अप्रैल, 2018 के मध्य दस्तक अभियान के अंतर्गत ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा’ 38 जनपदों में संचालित किया गया था।
  • इस दौरान 34 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b362a6b-e73c-478a-8704-48a70af72573.pdf