विलय और अधिग्रहण सौदे मई, 2018

India Inc announces M&A deals worth $25 bn in May Report

प्रश्न-कॉर्पोरेट इंडिया की हालिया उद्घोषणा के अनुसार मई, 2018 में कितनी राशि के विलय और अधिग्रहण के सौदे हुए हैं?
(a) 25 बिलियन डॉलर
(b) 30 बिलियन डॉलर
(c) 35 बिलियन डॉलर
(d) 40 बिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में बीमा, कर और सलाहकार फर्म ‘ग्रांट थॉर्नटन’ ने अपना नवीनतम ‘डीलट्रैकर’ (Dealtracker) जारी किया।
  • इस डीलट्रैकर के माध्यम से इंडिया इंक (कॉर्पोरेट इंडिया) ने मई, 2018 में 25,656 मिलियन डॉलर (लगभग 25 बिलियन डॉलर) के विलय और अधिग्रहण सौदों की जानकारी प्रदान की गई।
  • उपरोक्त राशि के मई माह में कुल 46 ‘विलय और अधिग्रहण’ (M&A) सौदे हुए।
  • M&A  सौदों में पिछले वर्ष की समान समयावधि की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।
  • पिछले वर्ष की समान समयावधि में (M&A) 897 मिलियन डॉलर के कुल 35 सौदे (Transactions) हुए थे।
  • मई, 2018 में हुए (M&A) सौदों में अकेले 62 प्रतिशत का योगदान ‘वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे’ का रहा।
  • ध्यातव्य है कि मई में वॉलमार्ट ने 16 बिलियन डॉलर में फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था।
  • जनवरी और मई, 2018 के बीच 63,328 मिलियन डॉलर के कुल 204 (M&A) सौदे हुए थे।
  • जो कि पिछले वर्ष की समान समयावधि के 30,529 मिलियन डॉलर के 169 (M&A) सौदों से अधिक हैं।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/india-inc-announces-ma-deals-worth-25-bn-in-may-report/articleshow/64478203.cms