विराट कोहली

Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar's record, becomes fastest to 10,000 ODI runs

प्रश्न-24 अक्टूबर, 2018 को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किस खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 10,000 रन पूरे किए?
(a) रिकी पोंटिंग
(b) ब्रायन लारा
(c) सौरव गांगुली
(d) सचिन तेंदुलकर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने।
  • विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 259 पारी में 10,000 रन पूरा करने के विश्व रिकॉर्ड को मात्र 205 पारी में तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
  • इस तरह वह 10,000 रनों के क्लब में शामिल होने वाले विश्व के 13वें तथा भारत के 5वें क्रिकेटर बने।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व सचिन तेंदुलकर (259 पारी), सौरव गांगुली (263 पारी), राहुल द्रविड़ (287 पारी) तथा महेंद्र सिंह धोनी (273 पारी) इस क्लब में शामिल हो चुके हैं।

अमित कुमार श्रीवास्तव

संबंधित लिंक…
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283192.html
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/virat-kohli-india-vs-west-indies-10000-runs-odi-sachin-tendulkar-1374417-2018-10-24